AIRF to hold nation wide protests against Govt. for not implementing Allowances

AIRF to hold nation wide protests against Government to implement Allowances

AIRF के आह्वान पे Northern Railway Mens Union सभी शाखा स्तर पर केन्द्र सरकार के मजदुर विरोधी निति,आश्वासन के बाद भत्ता कमिटी के रिपोर्ट को लागु करने मे अनावश्यक विलम्ब एव केन्द्रिय कर्मियो को आवास भत्ता 10%,20%,30% से किसी भी किमत पर कटॊती के खिलाफ दिनांक 13/6/17 को शाखा स्तर पर पुरे जोन मे रेल कर्मी Northern Railway Men Uion के बॆनर तले धरना प्रदर्शन करेगे।Northern Railway कर्मचारी ,भारत सरकार के कर्मचारीयो के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पुरे देश स्तर पर ऒल इन्डिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के आह्वान पर आन्दोलन करेगी ।संगठन का कहना हॆ कि अविल्ब भत्ता कमिटी के रिपोर्ट आने के बाद जान बुझ कर अनावश्यक विलम्ब कर रही हॆ ऒर भत्ता मे कटॊती ,आवास भत्ता जो युनियन की मांग के अनुसार 10%,20%,30% मिलनी चाहिये।इसमे भी कटॊति करने का साजिश कर रही हॆ।

सभी शाखा पदाधिकारी ,सभी रेल कर्मियो से अनुरोध हॆ कि दिनाक 13/6/17 को अपने शाखा स्तर पर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाये।ताकि सरकार को हमलोग मजबुर कर दे कि किसी भी स्थिति मे मजदुर अहित के फेसले नही ले।

AIRF-for-Allowances
AIRF to hold nation wide protests against Govt. for not implementing Allowances
Share This Page

Get Free Email Updates

Follow us on Telegram ChannelTwitter Facebook and Whatsapp Channel for all Latest News and Updates

Leave a Reply

Scroll to Top